सीतापुर से ब्यूरो चीफ अजय सिंह के साथ सुशील शुक्ला की रिपोर्ट,,,,,,,,,
मछरेहटा , रविवार साप्ताहिक लाक डाउन के साथ सरकार की कोविड 19 की गाइड लाइन के अनुसार मोहर्रम व हिन्दू त्यौहार बावन दुआ दशी पर आज थाना प्रभारी राजेन्द्र कुमार शर्मा के साथ सी ओ मिश्रिख एम पी सिंह अपने पुलिस बल के साथ थाने से निकल कर निमसार रोड ग्वाली पुल तक जलाल पुर रोड भारत सैनी पुलिया सूरजपुर तिराहा बनिया मऊ, मनसूर रामपुर मिर्चौड़ी बीहट बीरम आदिल पुर चौराहा परसदा होते हुए सभी चिन्हित स्थानों का भ्रमण किया और वह मौजूद पुलिस के जवानों को सतर्क रहने का निर्देश दिया ।
प्रशासन की सख्ती का आलम यह रहा कि जहां मोहर्रम के जुलूस में हजारों लोगों की भीड़ जमा होती थी वहां बीरानागी का नजारा था । सन्नाटे को चीरते हुए पुलिस की गाड़ियां ही नजर आईं ।