थांदला। थांदला दिगम्बर जैन परिवार के युवा वैभव मेहता (गोपी) की लाश संदिग्ध हालत में मेघनगर औद्योगिक क्षेत्र में मिलने से पुरे नगर में सनसनी फैल गई है।
इसे भी पढ़े : मामूली बात को लेकर 2 वर्ष के बच्चे को साथ मे बांधकर 24 वर्षीय युवती ने आत्महत्या की
उसके शव के पास ही कीटनाशक की बोतल भी मिली है। पुलिस मौके पर पहुँची है व युवक की संदिग्ध हालत में हुई मौत का पता लगाने की कोशिश कर रही है। बताया जा रहा है कि हमेशा खुश मिजाज रहने वाला युवा वैभव मेहता (गोपी) अपने घर से दो लाख रुपये का चैक लेकर संस्कार पब्लिक स्कूल के निकट स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के लिए निकला था लेकिन वहाँ न जाकर वह मेघनगर औद्योगिक क्षेत्र कैसे पहुँचा यह जाँच का विषय हो सकता है।