उज्जैन। आगर रोड पर माली खेड़ी ग्राम पंचायत क्षेत्र में सोसायटी के बाहर रखा हुआ लाखों रुपए कीमत का शासकीय खाद का हुआ खराब ।
जो कि किसानों को वितरण करने के लिए भेजा जाता है ताकि किसान शासकीय खाद लेकर कृषि कार्य के दौरान अपने खेतों में उपयोग कर सकें। पर सोसायटी की लापरवाही देखी जा सकती है कि लाखों रुपए कीमत का शासकीय खाद खराब हो रहा है।
इसे भी पढ़े : बहू को एसिड पिलाने वाली सास की जमानत निरस्त
और यह बारिश के पानी में खाद मिल रहा है जिसकी वजह से बेजुबान जानवर मवेशी की मौत होने का अंदेशा बना हुआ है और यह खराब खाद बारिश के पानी में घुल रहा है और पानी को दूषित कर रहा है इस और किसी का कोई ध्यान नहीं है।