उज्जैन। फर्जी मार्कशीट लगाकर नौकरी हासिल करने वाले नगर निगम के उपयंत्री संजय भावसार को नगर निगम कमिश्नर ने बर्खास्त कर दिया है ।
इसे भी पढ़े : अधिकारियों की आईडी हैक करने वाला गिरोह अभी भी सक्रिय है और पुलिस की गिरफ्त से दूर है
काफी समय से उपयंत्री की जांच चल रही थी जांच के बाद यह सिद्ध हो गया कि उपयंत्री भावसार ने फर्जी मार्कशीट लगाकर नौकरी हासिल की थी सूत्रों का कहना है कि भावसार के सेवाकाल के दौरान जीपीएस सहित अन्य राशि राज सात कर ली जाएगी।