उज्जैन जिला संवाददाता वीरेंद्र शर्मा दैनिक चिरंतन न्यूज़
इस तहसील में और वह एसडीएम के तौर पर काम देख रहे हैं बड़नगर एसडीएम को तहसील में ग्रामीण क्षेत्र का निरीक्षण करने के लिए कई बार जाना पड़ता है जहां पर जरूरतमंद ग्रामीण जनों से चर्चा की जाती है साथ ही शिकायतों को भी सुना जाता है साथ ही इस समय सोयाबीन की फसल भी खराब हो चुकी है तो फसलों को भी देखना पड़ता है और किसानों की समस्याओं को भी सुनना पड़ता है ।
बड़नगर एसडीएम इस समय पूरे तहसील के सतत दौरे और निरीक्षण कर रहे हैं पर बेहद ही सादगी पूर्ण तरीके से काम करते हुए बड़नगर के एसडीएम को देखा जा सकता है वही अपने घर के लंच बॉक्स का भोजन ही बड़नगर एसडीएम करते हैं और वह भी जब काम से फुर्सत मिल जाती है तो बड़नगर एसडीएम किसी भी एकांत जगह पर सादगी पूर्ण और सफलतापूर्वक जमीन पर बैठकर भोजन करते हैं और फिर पुनः काम में लग जाते हैं ।
जहां आज भागमभाग भरी जिंदगी में लोग कई प्रकार के सुख सुविधाओं को तलाशते हैं और दिखावे के तौर पर अपना जीवन जीते हैं पर कुछ अधिकारी ऐसे भी हैं जो ना तो बिल्कुल दिखावा करते हैं और ना दिखावे की झूठी चमक मैं से दूर रहते हैं और सनातन संस्कृति को निरंतर बढ़ावा देते हुए देखें जा सकते हैं जैसे पूर्व बरसों पहले लोग जमीन पर बैठकर सादगी से भोजन करते थे और फिर काम करते थे इसी प्रकार की सादगी आज बड़नगर एसडीएम के अंदर देखी जा सकती है ।