चिरंतन न्यूज़ के लिए सोयत कला से राजेश बैरागी की रिपोर्ट
थाना सोयतकलाँ
जिला आगर-मालवा
मोटर साईकल चोर गैंग चढी पुलिस थाना सोयतकलाँ के हत्थे
श्रीमान पुलिस अधिक्षक महोदय श्री राकेश कुमार सगर जिला आगर मालवा द्वारा चोरी गये वाहनो की पतारसी व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्रीमान अतिरीक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कमल मौर्य आगर मालवा के निर्देशन व श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सुसनेर श्री नाहरसिह रावत के कुशल मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी उप निरीक्षक श्री शांतिलाल चौहान के नेतृत्व मे गठीत विशेष टीम द्वारा क्षेत्र मे होने वाली वाहन चोरी करने वाली गैंग की पतारसी व वाहन बरामदगी के अभियान के तहत दिनांक 25.08.2020 को आरोपी शहजाद उर्फ मुन्ना पिता मेहमुद अली उम्र 21 साल निवासी ग्राम हिम्मतगढ थाना रायपुर जिला झालावाड व राजेश पिता जगदिश जाति मेहर उम्र 19 साल निवासी ग्राम तेलियाखेडी थाना रायपुर जिला झालावाड राजस्थान को सोयतकलां पुलिस द्वारा पिड़ावा रोड़ गुप्ता स्टोन क्रेशर मशीन के पास वाहन चैकिंग करते उक्त दोनो आरोपीयान से बिना नंबर की मोटरसाईकिल बजाज सीटी 100 के कागजात के बारे मे पुछा गया तो कागजात के बारे मे कोई जानकारी होना नही बताया।
बाद मे हिकमतअमली से पुछताछ की गई तो उक्त मोटरसाईकिल ग्राम डोंगरगाँव मे एक ढाबे के पास से दो-तीन दिन पहले चुराना बताया। उक्त मोटर साईकल बजाज सीटी 100 जिसकी थाना सोयतकलाँ जिला आगर मालवा पर अपराध क्रमांक 162/2020 धारा 379 भादवि का पंजीबध्द होने से आरोपीयान से उक्त मोटर साईकल किमती करीब 55,000 रुपये जप्त की जाकर आरोपीयो को गिरफ्तार किया जाकर अन्य चोरी की गई मोटर साईकलो के संबंध मे
पुछताछ करते आरोपीयान के द्वारा तीन अन्य मोटर साईकल
01. हिरो कम्पनी की पैशन प्रो किमती करीब 55,000 रुपये सोयत के आगे सुसनेर रोड़ से
2. बजाज कम्पनी की डीस्कवर किमती करीब 50,000 रुपये ग्राम डोंगरगाँव से ,
3 से चोरी करना बताया जो आरोपीयान के द्वारा बताये स्थान उनके घर ग्राम तैलियाखेडी व ग्राम हिम्मतगढ थाना रायपुर जिला झालावाड़ राजस्थान से किमती करीब 2,05,000 रुपये की चार मोटर साइकिलें बरामद की गई हैं।
विशेष योगदान
1.उप. निरीक्षक शांतिलाल चोहान थाना प्रभारी थाना सोयतकलाँ
- सउनि के आर धाकड़ थाना सोयतकलाँ
3.आर 118 होकम दांगी थाना सोयतकला
4.आर 164 मेहरबान सिंह थाना सोयतकलाँ
5.आर 169 रामचंद्र दांगी थाना सोयतकलाँ
6.आर 235 रामसेवक धाकड़ थाना सोयतकलाँ
7.आर 2।। अमित शर्मा थाना सोयतकलाँ