फरियादी से की गई थी एक लाख रुपये की मांग।
पटवारी को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा।
मध्यप्रदेश / पन्ना जिले के तहसील मुख्यालय पवई में लोकायुक्त पुलिस ने आज एक ट्रैप कार्रवाई को अंजाम देते हुए पवई हल्का के पटवारी राजेन्द्र सोनी को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पटवारी ने फरियादी विकास जैन निवासी पवई से उसके विरुद्ध न्यायालय में चल रहे अतिक्रमण के मामले को ख़ारिज करने के एवज एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी जिसकी प्रथम क़िस्त 25 हजार रुपये लेते हुए लोकायुक्त पुलिस टीम सागर की टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए सदर पटवारी को रंगे हाँथ गिरफ्तार किया है जिसके बाद प्रशासनिक हल्कों में हड़कम्प मचा है। कार्रवाई की भनक लगते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पटवारी के शासकीय आवास के बाहर जमा हो गए थे।
बतादें की पवई के स्थानीय बस स्टैण्ड के समीप स्थित भूमि पर विकास जैन के द्वारा बाउण्ड्रीवॉल का निर्माण कराने पर तहसीलदार और पटवारी ने कुछ समय पूर्व उसके विरुद्ध शासकीय भूमि में अतिक्रमण करने का केस बना दिया था। उक्त केस तहसीलदार के न्यायालय में विचाराधीन है इसे खारिज करने के एवज में एक लाख रुपये की मांग विकास जैन से पटवारी राजेन्द्र सोनी के द्वारा की गई थी। विकास जैन ने इसकी लिखित शिकायत लोकायुक्त पुलिस संगठन सागर से की और आज 25 हजार रुपये की राशि विकास जैन के द्वारा पटवारी आवास में पहुंचकर जैसे ही पटवारी राजेन्द्र सोनी को दी गई, तभी लोकायुक्त पुलिस की टीम ने दबिश देकर उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं आरोपी पटवारी ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि मुझे साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। मैनें विकास जैन की तरफ से मंदिर के चंदे की रसीद काटी थी जिसके रुपए देने के नाम पर ट्रैप कार्रवाई की गई है।
मौके पर अभी पटवारी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध करने की कार्रवाई जारी है।
बाईट :- 1 विकास जैन (शिकायतकर्ता)
बाईट :- 2 राजेन्द्र सोनी (पटवारी)
बाईट :- 3 अभिषेक वर्मा (सागर लोकायुक्त निरीक्षक)