सीतापुर से ब्यूरो चीफ अजय सिंह की रिपोर्ट
सीतापुर जनपद सीतापुर में आवारा घूम रहे पशुओं से किसानों को काफी नुकसान हो रहा है सरकार का ध्यान किसानों की तरफ नहीं जा रहा है किस कदर किसान आवारा पशुओं से परेशान चल रहे हैं प्रशासन की शिथिलता के कारण ऐसा हो रहा है सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार यदि जिला प्रशासन यदि कार्य करें तो किसानों को कोई नुकसान ना हो सरकार हर ग्राम पंचायत में गौशाला निर्माण के लिए वचनबद्ध है।

परंतु जिला प्रशासन की शिथिलता के कारण हर ग्राम पंचायत में गोपाल राय नहीं बन पाई है इसलिए घूम रहे आवारा पशु किसानों की फसल नष्ट भ्रष्ट कर रहे हैं यह गौशाला निर्माण हो जाता तो शायद आने वाले आवारा पशु एक जगह प्रतिबंधित हो जाते शायद जिला प्रशासन भाजपा की योगी सरकार के दिशा निर्देशों के विपरीत कार्य कर रही है जिससे किसानों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है आवारा घूमने वाले जानवर इधर-उधर भटक रहे हैं जिन्हें कुत्ते नोच रहे हैं गंदगी व बीमारियां बढ़ रही हैं प्रशासन पूरी शिथिलता वरत रहा है