कंप्यूटर सिस्टम को चलाने वाली बैटरी मे भी पानी घुस गया , जिससे सिस्टम खराब हो गए और बंद पड़ गए
इसे भी पढ़े : फोन नहीं उठाना कमांडेंट को पड़ा भारी संभागायुक्त ने कर दिया निलंबित
उज्जैन। 2 दिनों से लगातार हुई बारिश के कारण बड़नगर रोड स्थित कार्तिक जोन विद्युत मंडल कार्यालय का पुराना रिकॉर्ड पानी में बह गया है अब कर्मचारी पुराने रिकॉर्ड को सहेजने में लगे हुए हैं लेकिन बाढ़ के कारण पूरा कर ले अस्त व्यस्त हो गया है।
यहां पर आए कर्मचारियों के मुताबिक धीरे धीरे पानी बाहर निकल रहा है और हम लोग इस कोशिश में जुटे हुए हैं कि पुराने रिकॉर्ड को किसी प्रकार से बचाया जाए यहां तक की पूरा जोन कार्यालय बाढ़ की चपेट में आ गया था कर्मचारियों को भी बारिश के दौरान कार्यालय से बाहर निकलने में काफी परेशानी हो रही थी जैसे तैसे जान बचाकर कार्यालय से बाहर निकले थे।