उज्जैन । कभी-कभी अपने जिद्दी भारी पड़ जाती है है और अपने परिवार को मुसीबत में डाल लेते हैं थाना नागझिरी क्षेत्र का शक्करवासा गांव क्षिप्रा किनारे बसा होने से कारण बाड़ की चपेट में आ गया।। गांव में करीब 25 घर पूरी तरह जल मग्न हो गए, बाड़ के हालात को देखते हुए करीब 17 घरों के लोगो को क्षेत्रीय रहवासियों ने सुरक्षित स्थान पर पहुँचा दिया था।
लेकिन करीब 8-9 परिवार अपनी ज़िद्द के कारण बाहर नही आये और जब जल स्तर बढ़ता गया तो क्षेत्रीय रहवासियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।पुलिस ने तत्काल मौका मुआयना कर एसडीआरएफ टीम को सूचित किया जिसकी मदद से रविवार की तडके तक सभी परिवारों को सुरक्षित निकाल लिया गया।