कलेक्टर ने प्रेसवार्ता को किया संबोधित
दिलीप पंचोली दैनिक चिरंतन खरगोन,
स्वामी विवेकानंद सभागृह में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम में मीडिया की भूमिका को लेकर मंगलवार को प्रेसवार्ता आयोजित की। प्रेसवार्ता में संचार प्रतिनिधियों से कोरोना संक्रमण को लेकर व्यवस्थाओं और आगामी समय में टीकाकरण जैसी महत्वपूर्ण सुविधाओं को लेकर सुझाव भी मांगे गए।
इसे भी पढ़े : ग्राम बैरछा सोसायटी में गेहूॅं समर्थन मुल्य खरीदी का शुभारम्भ विधायक गुर्जर ने किया
संचार प्रतिनिधियों ने कई तरह के सुझाव भी दिए। प्रश्नों के जवाब में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने कहा कि कोरोना के हर मरीज को रेफर नहीं किया जा रहा है, लेकिन राज्य शासन ने तय किया कि जिस व्यक्ति का ऑक्सीजन सेच्यूरेशन 90 प्रतिशत से कम है, उन्हें हर हाल में इंदौर रेफर करने के निर्देश है। इसीलिए खरगोन से 90 प्रतिशत से कम ऑक्सीजन सेच्यूरेशन वाले मरीजों को रेफर किया जा रहा है।

कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने यह भी कहा कि खरगोन में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी नहीं है। साथ ही कोरोना के उपचार के लिए निजी अस्पतालों में भी आवश्यक जांच व उपचार किया जा रहा है।
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने कहा कि जिन लोगों को वैक्सिनेशन हो चुका है, उन्हें अभी भी सावधानियां रखी होगी। साथ ही छोटे-छोटे व्यवसाय व काम धंधे वाले लोगों की अधिक समस्या है, इसके लिए भी पृथक से डेटा संकलित कर निर्णय लिया जाएगा। प्रेसवार्ता में सांसद श्री गजेंद्र पटेल, पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान एवं पूर्व विधायक श्री बाबुलाल महाजन उपस्थित रहे।