प्राचार्य ने नाटक की प्रशंसा की
गया। युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे अमृत महोत्सव के 13 वें दिन ए एम कॉलेज स्थित स्वामी विवेकानंद सभागार में शिक्षा,प्रबंधन व कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग सहित अन्य विभागों के विद्यार्थियों के समूह द्वारा नाटक के जरिए लोगों में देशभक्ति की भावना भरी। विद्यार्थियों ने देशभक्ति पर नाटक की प्रस्तुतियां देकर देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया।। प्रबंधन विभाग के विद्यार्थियों ने पटना सचिवालय पर तिरंगा फहराने के क्रम में शहीद हुए सात वीर योद्धाओं के नाटक की जीवंत प्रस्तुति दी गई।
इसे भी पढ़े : एगोशदीप विद्यालय में कोरेाना को लेकर देखी गई लापरवाही – अभाविप
कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग के विद्यार्थियों ने अंग्रेजों के काले कानून के विरोध में हुए प्रदर्शन और पंजाब केसरी लाला लाजपत राय की मृत्यु पर आधारित ताबूत की कील की प्रस्तुति दी। शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों के समूह द्वारा भगत सिंह,सुखदेव और राजगुरु की फांसी पर आधारित नाटक वीर सपूतों का बलिदान की प्रस्तुति दी। इनके अतिरिक्त अन्य विभागों के विद्यार्थियों ने भी अलग-अलग देशभक्ति से ओतप्रोत और आजादी के दीवानों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि को समर्पित नाटकों की प्रस्तुतियां दी। नाटकों की प्रस्तुति देखकर दर्शक दीर्घा में बैठे लोग देशभक्ति में भावविभोर हो गए। विद्यार्थियों के द्वारा दी गई नाटक की प्रस्तुति की सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की।
प्रधानाचार्य डॉ० एम० शमसुल इस्लाम ने कहां की ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना आती है। उनमें देश प्रेम और राष्ट्र के प्रति समर्पण और निष्ठा जागृत होती है। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा किए गए प्रस्तुति की सराहना भी की।
इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ० अमृतेंदु घोषाल, राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ० श्वेता सिंह, डॉ० निधि त्रिपाठी, डॉ० राजेश रंजन पांडे, डॉ० एम० एम० शुक्ला, आरती कुमारी, मुकेश कुमार, महेश लाल हल, बृजमोहन सिंह, सैफ अख्तर, डॉ० सादात करीम, डॉ० उमर फारूक, डॉ० नरेंद्र कुमार, आरिफ मोहम्मद, सत्तार, सुशील सिन्हा, मीता रानी, डॉ० शक्ति प्रकाश सिंह, प्रवीण कुमार, अभिषेक मिश्रा, पंकज कुमार, सैफ अख्तर, मलय कुमार, राजेश कुमार, मुरली सिंह, कुमारी,स्मिता सिंह, बुशरा करीम, मंजू कुमारी, अंजू कुमारी, इक्षु कुमारी, आदि मौजूद थे।
गया (बिहार) से अश्वनी कुमार की रिपोर्ट