खरगोन, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रदाय नीला केरोसीन एवं घरेलू एलपीजी गैस के दुरूपयोग की जिले को गंभीर स्वरूप की शिकायतें प्राप्त हो रही है। प्राप्त शिकायतों को देखते हुए कलेक्टर ने संयुक्त जांच दल गठित किया है।
जांच दल वाहनों व होटलों में नीले केरोसीन/घरेलू एलपीजी के उपयोग पर रोकथाम एवं आवश्यक प्रभावी कार्यवाही करेगा। दल में खरगोन अनुभाग में एसडीएम जिला आपूर्ति अधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदार तथा सहायक/कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खरगोन, भगवानपुरा, गोगावां व सेगांव को शामिल किया है।
कसरावद अनुभाग में एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी कसरावद को नियुक्त किया है। जबकि मंडलेश्वर अनुभाग में एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार एवं सहायक/कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मंडलेश्वर व महेश्वर को नियुक्त किया है।
इसे भी पढ़े : पत्नी के हत्यारे पति ओर ससुर की जमानत स्वीकार।
इसी तरह बड़वाह अनुभाग में एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी बड़वाह व सनावद तथा भीकनगांव अनुभाग में एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी भीनकगांव व झिरन्या को नियुक्त किया है।
दोषीकर्ता के विरूद्ध कार्यवाही कर प्रकरण करें पंजीबद्ध
जिला आपूर्ति कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीएम अपने कार्य क्षेत्र में अपने मार्गदर्शन जांच दल के सभी अधिकारियों को संगठित कर प्रचलित आदेशों के अंतर्गत नियमित एवं सघन जांच अभियान आगामी आदेश तक चलाएंगे।
अभियान में अवैध परिवहन, भंडारण, उपयोग आदि की वाहनों, होटलों व अन्य संस्थाएं की सघन जांच करेंगे। जांच में नीले केरोसीन व घेरलू एलपीजी का दुरूपयोग करना पाए जाने एवं अन्य अनियमितताएं पाई जाने पर दोषीकर्ता के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुए प्रकरण पंजीबद्ध करें।
सहायक आपूर्ति अधिकारी बीएस जमरे ने बताया कि नीला केरोसीन का उपयोग खाना बनाने और प्रदीपन से भिन्न किसी प्रयोजन के लिए नहीं करेगा। इसी प्रकार घरेलू एलपीजी का उपयोग भोजन बनाने से भिन्न किसी भी प्रयोजन के लिए करना प्रतिबंधित है।
दिलीप पंचोली दैनिक चिरंतन खरगोन