उज्जैन। मजलिसे इत्तेहाद ए उम्मत और जामा इस्लामिया स्कूल द्वारा संयुक्त रूप से बडी धूमधाम से 72वा गणतंत्र दिवस मनाया गया।

जिसमें शहर काज़ी ख़लिकुर्रहमान, हाफिज अय्युब, मौलाना नज़ीर, मौलाना इब्राहिम, मौलाना तय्यब, हाफिज इब्राहिम, आसीम, फ़ैज़ मोहम्मद, माधव कालेज के डॉक्टर नोमान गोरी, रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ. अरुण वर्मा, साहित्यकार रमेशचंद्र शर्मा, राम त्यागी, यूएस छाबड़ा, समीर उल्हक़, शफ़ीक़ खान, शादाब पटवारी आदि की मौजूदगी में उमंग और उत्साह के साथ झंडा वंदन किया तथा राष्ट्रगीत गाया गया।
इसे भी पढ़े : पत्नी के हत्यारे पति ओर ससुर की जमानत स्वीकार।
बच्चों और आने वाले अतिथियों द्वारा देश भक्ति के गीत, गजल, नज्म पढ़कर देशभक्ति के इस जश्न को समर्पित किया गया। आपसी भाईचारा और मिलजुल कर काम करने देश और समाज के लिए बेहतर से बेहतर काम किए जाने के बारे में चर्चा की गई।
कोरोना के संकट के बीच अपनी जान न्यौछावर करने वाले शहिदो को भी याद किया। इस बार का गणतंत्र दिवस कई मायनों में बेहद खास है इस गणतंत्र को खास बनाते हुए देशवासियों और शहर वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और हर किमत पर संविधान व देश की रक्षा और आपस मैं भाई चारा कायम रखने की शपथ दिलाई गई।