उज्जैन। गणतंत्र दिवस के अवसर पर बेमिसाल सोशल ग्रुप एवं शहीद मुजफ्फर हुसैन ग्रुप द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों का सम्मान किया गया।
इस मौके पर महाकाल थाना, खाराकुआ थाना पर बेमिसाल ग्रुप द्वारा मंसूर हुसैन की अध्यक्षता में महाकाल थाना प्रभारी अरविंद तोमर की दसतार बंदी कर पुलिस प्रशासन को तिरंगे भेंट कर मिठाई खिलाई।

इसे भी पढ़े : आरोप: धर्म परिवर्तन के लिए लोगों को इकट्ठा कर लाए,फादर का इन्कार
रशीद शेख के अनुसार इस मौके पर हाजी मुनव्वर हुसैन, मंसूर हुसैन, मो. शोहेब, मुजफ्फर हुसैन, हाजी इकबाल नागौरी, बाबर खान, अशरफ खान, हफीज कुरैशी सहित समस्त बेमिसाल सोशल ग्रुप सदस्य मौजूद रहे।