यूपी के जनपद बरेली के थाना शाही की लगातार वारदात को पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने में हुई थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार के नेतृत्व में चोरों का लगातार पर्दाफाश की एक और बड़ा सफल आपरेशन —
बरेली ! श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बरेली द्वारा चलाए जा रहे अभियान के दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय जनपद बरेली व श्रीमान क्षेत्राधिकारी मीरगंज महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 27/01/2020 को थाना शाही पुलिस द्वारा पूर्व से वांछित चल रहे अभियुक्त गण!
1. तेजपाल पुत्र बाबूराम 2. बाबूराम पुत्र स्व0 अनोखे लाल 3. श्रीमती हरदेई पत्नी बाबूराम निवासी गण ग्राम ठिरिया कल्यानपुर थाना शाही जिला बरेली सम्बन्धित मु0अ0सं0 96/2020 धारा 498A/304B IPC व 3/4 DP Act व अभियुक्त लालता प्रसाद पुत्र सोहन लाल निवासी ग्राम मुबारिकपुर थाना शाही जिला बरेली सम्बन्धित मु0अ0सं0 133/2020 धारा 498A/304B IPC व 3/4 DP Act को गिरफ्तारी कर जेल भेजा गया ।
इसे भी पढ़े : नाबालिग लड़की को अगवा कर 10 हजार में बेचा, 25 दिन बाद अब इस हाल में मिली पीड़िता—
थानाध्यक्ष थाना शाही जिला बरेली ।
पब्लिश दिनांक- 27/01/2021
–एलबी कुर्मी
ब्यूरो हेड बरेली