उज्जैन। अटल अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विश्वात्मानंद महाराज का जन्म उत्सव 27 जनवरी को हर्षोल्लास से मनाया गया।
अजीत मंगलम ने बताया कि प्रातः महाकालेश्वर अन्न क्षेत्रस्थित अन्नपूर्णेश्वर महादेव मंदिर पर भक्तों द्वारा पंचामृत अभिषेक पूजन किया।
उसके पश्चात अनेक भक्तों द्वारा महाराजजी की चरण पादुका तथा स्वरूप का पूजन कर महाआरती कर सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया।
इसे भी पढ़े : आरोप: धर्म परिवर्तन के लिए लोगों को इकट्ठा कर लाए,फादर का इन्कार
इस अवसर पर विशेष रूप से पवन अग्रवाल, गोपाल बागरवाल, सांवेर थाना प्रभारी विनोद शर्मा, रमेशचंद्र शर्मा, अशोक कपूर, धनीराम रायकवार, रामस्वरूप वर्मा, कविता मंगलम आदि भक्त मौजूद थे। पूजन आचार्य पं. हितेष शुक्ल व नितीन शर्मा ने कराया।