उज्जैन। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र धन संग्रह अभियान के अंतर्गत ग्राम पिपलिया हामा में महामंडलेश्वर आचार्य शेखर महाराज के सानिध्य में लगभग 1,50,000 की राशि का समर्पण हुआ।
स्वदेशी जागरण मंच प्रांत सह संयोजक दिलीप सिंह चौहान के अनुसार इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विभाग सह कार्यवाह अंतर सिंह, महानगर कार्यवाह पारस गहलोत मंचासीन रहे।

इस अवसर पर समर्पण राशि मनोहर सिंह (पटेल साहब) 11500, रमेश जाट साकलीखेड़ा 11111, राजेंद्र सिंह पोप सिंह 11000, दिलीप सिंह राम सिंह 11000, सोहन सिंह हरिसिंह 11000, मदनलाल लक्ष्मण 10151, भगवानसिंह अंतरसिंह 5151, गोवर्धन लाल चौधरी 5100, वीरेंद्र सिंह शिवसिंह 5001, भंवरसिंह उदयसिंह 5100, ईश्वरसिंह देरीखेड़ा 5100, राकेश कुमावत 2500 के साथ कूपन के माध्यम से लगभग 50000 की राशि एकत्रित हुई।
इसे भी पढ़े : उज्जैन की रितिका लंगर को मिला विदेशों में सम्मान
इस पुण्य अवसर पर वरिष्ठजन देवीसिंह, शेरसिंह, भारतसिंह, जीवनसिंह, विजयपालसिंह, नागु सिंह, पुष्पेंद्रसिंह, संजय शर्मा, राम प्रतापसिंह, पूनमसिंह, शैलेंद्रसिंह, जीतेंद्रसिंह, कुलदीपसिंह, राजकुमार, सुरेंद्रशर्मा सहित संघ के दिनेश त्रिवेदी, भरत प्रजापत, विक्रम सिंह पंच, अमरसिंह खोरिया, रमेश गुडा, केसरसिंह बोरखेड़ा, अभय सिंह सालाखेड़ी, रमेश सांगली खेड़ा, कन्हैया लाल शर्मा हरिगढ़, भगवान सिंह सोरंग आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे।