उज्जैन। अखिल भारतीय गुजराती बलाई युवा संघ की वार्षिक महासभा रविवार को केंद्रीय कार्यालय 37 श्रीराम मंदिर अंकपत मार्ग पर समाज की वार्षिक महासभा संपन्न हुई। जिसमें प्रदेश के सभी जिलों से कार्यकर्ता एवं सैकड़ों समाजजन उपस्थित हुए।

वार्षिक महासभा में समाज की 2 दर्जन से अधिक समितियों से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया साथ ही समाज के सम्माननीय एवं गणमान्य वरिष्ठों को युवा संघ का प्रतीक चिन्ह पहनाकर उनका स्वागत किया गया।
इसे भी पढ़े : बालिका से छेड़-छाड़ कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी की जमानत निरस्त

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियो में प्रमुख रूप से युवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवल सिंह ओसवाल, राष्ट्रीय प्रभारी अशोक सोलंकी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री अंबाराम मालवीय, राष्ट्रीय सचिव नवीन गुजराती, राष्ट्रीय महासचिव बाबूलाल परमार, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश परमार, प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट अशोक गुजराती, पुर्व जिला न्यायाधीश एवं समन्वयक तथा बिलौटीपुरा धर्मशाला के पूर्व अध्यक्ष देवीसिंह, राम मंदिर अंंकपात धर्मशाला के अध्यक्ष नागजीराम झाला,बिलौटी पूरा धर्मशाला के पूर्व अध्यक्ष राम सिंह पाटनेर, एमआर सोलंकी पूर्व SDO PWD, रमेश सोलंकी उज्जैन, अनोखी लाल सोलंकी नागदा, डॉ. नारायण परमार पूर्व विधायक, छतरमल चौहान माड़ साहब देवास, पूर्व थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान देवास, नाथू सिंह परमार, बने सिंह बघेला, कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय मार्गदर्शक समिति के श्रीनाथजी एंंव राम जी झाला ने की ।