उज्जैन। आवेदक रामेश्वर सविता निवासी नाहरगढ़ जिला मन्दसौर ने लोकायुक्त कार्यालय उज्जैन मे एक आवेदन प्रस्तुत कर शिकायत की थी कि उसकी कृषि भूमि को व्यवसायिक उपयोग हेतु डायवर्शन कराने के काम के लिए हल्का पटवारी वारिस मोहम्मद 15000/- रु रिश्वत की मांग कर रहा है।
इसे भी पढ़े : एण्डटीवी के कलाकारों ने गणतंत्र दिवस पर अपने जोश और देशभक्ति की भावना को व्यक्त किया
उक्त शिकायत पर कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 25/1/21 को आरोपी पटवारी वारिस मोहम्मद हल्का न 1 नाहरगढ़ तह. सीतामऊ जिला मंदसौर को लोकायुक्त उज्जैन के निरीक्षक राजेंद्र वर्मा वा टीम द्वारा आवेदक से रू10,000/- रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया। आरोपी द्वारा रिश्वत मांग वार्ता दिनांक को आवेदक से 5000/- रू ले लिए थे।