आगर से जगदीश परमार की रिपोर्ट

आगर। आगामी 3 नवंबर को आगर उपचुनाव में मतदान होना है। एक तरफ दोनों पार्टियों ने अपने अपने दिग्गज नेताओं की सभाऐ करवाने में कोई कमी नहीं रखी।तो वहीं दुसरी तरफ आगर जिले के सुसनेर विधानसभा के निर्दलीय विधायक राणा विक्रमसिंह द्वारा भाजपा उम्मीदवार मनोज ऊंटवाल को जीतने हेतु गांव गांव जनसंपर्क कर रहे।और ऊंटवाल को जीतने की अपील क्षेत्र के मतदाताओं से कर रहे हैं।

आगर और सुसनेर विधानसभा में विधायक राणा की अच्छी खासी लोकप्रियता है।वहीं दुसरी ओर वर्तमान में भाजपा सरकार को राणा समर्थन दिया है। बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस पार्टी से टिकट नहीं मिलने से राणा विक्रमसिंह ने निर्दलीय चुनाव लडा था ।और कांग्रेस भाजपा को पछाड़ते हुए रिकॉर्ड तोड बहुमत से विजय हासिल की थी। चुनाव जीतने के बाद कमलनाथ सरकार को बाहरी समर्थन दिया था। वहीं कांग्रेस सरकार गिरने के बाद सता में आई शिवराज सरकार को भी राणा ने अपना समर्थन दिया है।