उज्जैन ।ग्राम पाट में करोड़ों की लागत से निर्माणाधीन पुल का एक स्लैब अचानक भरभरा कर गिर पड़ा ।पुल पर काम कर रहे 4 मजदूर घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है ।
वहीं घटना की जानकारी लगते ही आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और जांच के आदेश भी जारी किए गए हैं ।क्योंकि इस निर्माणाधीन पुल में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा था ।जिसके शिकायत कई बार क्षेत्रीय रहवासियों ने भी की थी ।परंतु वरिष्ठ अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया ।

इसका नतीजा यह हुआ कि एक हादसा हो गया ।कुछ समय बाद ही इस पुल का उद्घाटन भी होने वाला था होने वाला था।जिले की तराना तहसील में आगर रोड स्थित पाट के पास गुरुवार शाम एक निर्माणाधीन ब्रिज का हिस्सा ढह गया। हादसे में चार मजदूरों के घायल हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि छोटी कालीसिंध नदी पर नए ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। गुरुवार को एक हिस्सा पर स्लैब डालने का काम चल रहा था। इसी स्लैब आधा ही डला था कि अचानक भरभराकर ब्रिज गिर गया। स्लैब के ऊपरी हिस्से में काम कर रहे मजदूर इसी के साथ नीचे गिरकर घायल हो गए। जिन्हें बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।