पीड़ित बच्ची का परिवार मोदीनगर के एक गांव में रहता है।
गाजियाबाद। मोदीनगर के भोजपुर क्षेत्र में 10 वर्षीय बच्ची को अगवाकर उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने इस संबंध में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर, उन्हें हिरासत में ले लिया है।
इसे भी पढ़े : डंफर ने बाईक सवार परिवार को मारी टक्कर
जानकारी के अनुसार, पीड़ित बच्ची का परिवार मोदीनगर के एक गांव में रहता है। उसकी दस की साल बच्ची मंगलवार शाम को बाजार से सामान लेने जा रही थी। तभी बीच रास्ते से दो युवक ने अगवाकर लिया। पास में एक बंद पड़े मकान में ले गए। वहां उन दोनों युवकों ने बच्ची से गैंगरेप किया। लड़की ने जब उनका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की।
वही इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित परिवार की शिकायत के बाद इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।