सतना सिटी कोतवाली थाने में उपनिरीक्षक के एन मिश्रा सहित कोतवाली स्टाफ के द्वारा किया गया शस्त्र पूजन ।

आज विजयदशमी के अवसर पर पुलिस लाइन में की गई शस्त्र पूजा, इस मौके पर जिला कलेक्टर अजय कटेसरिया, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, एएसपी हितिका वासल सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।

मध्य प्रदेश के कई जिलों में जैसे कि दशहरा के दिवस थानों में हुई पूजा सतना सिटी कोतवाली मैहर कोठी अहमदाबाद झुकेही नागौर सिविल लाइन थाना कोलकाता थाना महिला थाना आजा थाना जस्सू जैतवारा रामपुर कई छोटे-छोटे गांव में थानों में हुई पूजा एसपी द्वारा करवाई गई कई बड़े अधिकारी इस पूजा में उपस्थित उपस्थित रहे थाने में उपनिरीक्षक के एन मिश्रा सहित कोतवाली स्टाफ के द्वारा किया गया शस्त्र पूजन आयोजित हुई ।
सतना से राहुल कुमार नामदेव की रिपोर्ट