नवविवाहित जोड़े को रुपए ना देने पर बद्दुआ दी, महिला फूट फूट कर रोने लगी
उज्जैन
इसे भी पढ़े : 60 वर्षीय व्यक्ति को 20 साल की लड़की से दूसरी शादी करना महंगा पडा मंहगा ।
किन्नरों को जब महाकाल सुरक्षा एजेंसी एसआईएस के प्रमुख प्रेम शंकर दुबे तथा एएसआई श्री शर्मा निकासी द्वार से हटाने पहुंचे तो किन्नरों ने उधम मचाया सुरक्षा एजेंसी के जवानों से अभद्रता की मामला कलेक्टर तक पहुंचा ।
मंदिर प्रशासक ने भी फोन से ली जानकारी आसपास के दुकान संचालखों के अनुसार रोज ही किन्नरों द्वारा की जाती है श्रद्धालुओं से वसूली रुपए ना देने पर देते हैं बद्दुआ सुबह ही बाहर से आए एक नवविवाहित जोड़े को रुपए ना देने पर बद्दुआ दी कि तेरा सुहाग उजड़ जाए महिला फूट फूट कर रोई लेकिन किसी ने नहीं सुना यहां सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी भी रहते हैं मोन ।