उज्जैन
आज नागझिरी स्थित पुलिस लाइन में दशहरा पर्व मनाया गया, इस दौरान शस्त्र पूजन एवं वाहनों पर तिलक लगाकर पूजन किया, एके-47, बृज वाहन,अश्व आदि पर तिलक लगाकर पूजन किया !!
इस दौरान उज्जैन रेंज के आईजी राकेश गुप्ता, डीआईजी मनीष कपूरिया, एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला, एएसपी अमरेंद्र सिंह, एएसपी आकाश भूरिया, डीएसपी, समस्त सीएसपी एवं सभी थानों के प्रभारी एवं पुलिस जवान मौजूद थे!!
हालांकि शहर में कल दो जगह रावण दहन किया जा चुका है ,परंतु पुलिस विभाग द्वारा आज परंपरागत विधान से दशहरे पर्व पर पूजन किया गया !!