कांग्रेस विधायक राहुल लोधी भाजपा में शामिल
भोपाल। कांग्रेस को फिर एक बार बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के एक और विधायक ने इस्तीफा दे दिया है। दमोह से कांग्रेस विधायक राहुल लोधी ने भोपाल विधानसभा के अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
विधानसभा अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने बताया कि राहुल जी ने 23 अक्टूबर को हमसे इस्तीफा देने के लिए कहा था। लेकिन हमने कहा के हमने कहा कि पहले आप अपनी पार्टी के नेताओं से और अपने परिवार से संपर्क कर लीजिए क्योंकि कोई भी राजनीतिक निर्णय जल्दी बाजी में नहीं लिए जाते हैं। फिर कल शाम उनका फोन आया और उन्होंने कहा कि हम नवमी के दिन इस्तीफा देंगे। हमने भी इस्तीफे को मंजूर कर के उसे आगे की कार्रवाई के लिए भेज दिया है।
इसे भी पढ़े : अजमलपुर गांव मे गोली चलाने की सूचना से फैली सनसनी

उप चुनाव के समय में कांग्रेस विधायक का इस्तीफा देना कांग्रेस के लिए भारी साबित हो सकता है।भाजपा में शामिल होने के बाद राहुल लोधी के सुर भी बदल गए है।