पंजाब टांडा:
वह बच्ची मात्र 6 वर्ष की थी….
किँतु इस केस को न लुटियन्स मीडिया महत्व देगा, न वे सभी क्रांतिकारी संगठन और राजनेता व विपक्षी दल जो भारत के कोने-कोने से सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा कर हाथरस में एजेंडा की रोटियां सेंकने पहुंचे थे।
- वे सब इस घटना पर आंखें मूंदे, चुप्पी साधे इसलिए बैठे हैं क्योंकि :-
- पंजाब भाजपा शासित राज्य नहीं है।
- यहां मोदी/योगी/ RSS को दोषी नही ठहरा सकते।
- राज्य में उन सबके आका की सरकार है अतः उनके विरुद्ध मुंह नहीं खोल सकते..!