उज्जैन।उज्जैन के बाद इंदौर मे भी आईपीएल क्रिकेट का सट्टा चल रहा था 2 दिन पूर्व उज्जैन से आईपीएल का सट्टा खाई वालों को गिरफ्तार किया था जीसके तार इंदौर तक जुड़े हुए हैं। नीलगंगा पुलिस ने जब तरुण पिता शेष नारायण अग्रवाल और लोकेश पिता पांडुरंग महाजन हिरासत में लेकर पूछताछ की तो इन लोगों ने उषा नगर में आईपीएल पर सट्टा खिलाने की बात उजागर की है ।

इसी के आधार पर इंदौर की पुलिस ने उषा नगर में छापामार कार्रवाई करते हुए जो लोगों को हिरासत में लिया है जिनके पास करोड़ों का हिसाब किताब भी मिला है ।टास्क फोर्स ने उषा नगर में आइपीएल क्रिकेट मैच के हाईटेक सट्टे के अड्डे पर छापामार कार्रवाई की। मौके से 8 सटोरियों सहित करोड़ों का हिसाब, लैपटॉप, एलसीडी, मोबाइल, रजिस्टर, नकदी मिली है। आइडी व पासवर्ड से सट्टे का यह पहला मामला है।
इसे भी पढ़े : शिक्षक के घर बीती रात तीस लाख की चोरी
एजेंसी का दावा है कि सटोरिए संगठित गिरोह का हिस्सा हैं। एसपी मनीष खत्री ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि अभी कुछ आरोपित फरार हैं। उनकी तलाश में छापे मारे जा रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक उषा नगर में लंबे समय से आरोपित जयंत, जयेश लंके और प्रतीक नागौरी आइपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे थे। एसपी ने देर रात निरीक्षक एमए सैयद, ममता कामले की 10 सदस्यों की टीम गठित की और छापा मार कर मौके से 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी के मुताबिक सामान्य सट्टे से ये अलग तरह का हाईटेक सट्टा है। इसे आईडी और पासवर्ड के जरिए संचालित किया जा रहा था। आरोपित अलग-अलग टीमों, खिलाड़ियों, कितने रन बनेंगे, किस बॉल पर कौन आउट होगा, बोल्ड आउट, कैच आउट, रन आउट, टीम कितने रन बनाकर आउट होगी तमाम बातों पर सट्टा खेल रहे थे।