सिंधी कैम्प से होता है मिलावट और बंटवारा
सतना जिले में मिट्टी तेल आवंटन के नाम पर बड़ा खेल।कागजों में हो रहा बड़ा फर्जीवाड़ा।कोटेदारों और चुनिंदा पेट्रोल पंप व्यवसाय से जुड़े लोग मनोज वोरा के साथ मिलकर कर रहे हैं बड़ा खेल।सिंधी कैम्प से होता है मिलावट और बंटवारा।
मनोज वोरा प्रशासनिक अधिकारियों को खुलेआम जेब में रखने का करता है दावा।महावीर कालोनी निवासी मनोज वोरा है इस पूरे खेल का मास्टरमाइंड।