गोलबाजार थाना पुलिस ने आरोपी को किया
मध्य प्रदेश सतना जिले के अमरपाटन:-
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप मे यूवक गिरप्तार।छत्तीसगढ़ के गोलबाजार थाना पुलिस ने आरोपी को किया घर से गिरप्तार।अमरपाटन थाना क्षेत्र स्थित रामनगर रोड के साहू मोहल्ले पर घर से किया गया गिरप्तार।गोलबाजार थाना पुलिस अपने अभिरक्षा में लेकर प्राइवेट गाड़ी से हुये रवाना।

बताया गया कि आरोपी पंकज साहू एयर फोर्स पर है कार्यरत।पंकज पर आरोप फेसबुक के जरिये दोस्ती किया और फिर किया दुष्कर्म।शादी करने से किया इंकार तो लड़की ने करवाई FIR दर्ज।
सतना से राहुल कुमार नामदेव की रिपोर्ट