सतना/मझगवां- थाना प्रभारी मझगवां, बरौंधा एवं धारकुंडी द्वारा डकैत गोरी यादव के भ्रमण क्षेत्र एवं शरण (पनाह) देने वालों की पता तलाश में सतीअनुसुइया, ददरी, बेलहरी के जंगलों में AD सर्चिंग की गई, एवं शरण देने वालों को एवं भ्रमण क्षेत्रों को चिन्हित किया गया एवं डकैत गोरी यादव के घर जाकर परिवार से जानकारी ली गई।

सतना से राहुल नामदेव की रिपोर्ट