जनपद सीईओ सुश्री सुचिता सिंह सहित जनपद के अधिकारी रहे मौजूद
रीवा— मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, श्री स्वप्निल वानखेड़े (IAS) द्वारा सिरमौर जनपद का दौरा किया गया जिसमे जनपद पंचायत सिरमौर की ग्राम पंचायत लैनबधरी के निर्माण कार्यों की जाँच की गई। इन कार्यों में शान्तिधाम, पीसीसी रोड, सामुदायिक स्वच्छता परिसर शामिल थे। गुणवत्ताहीन पीसीसी रोड तथा अपूर्ण शान्तिधाम के लिए सचिव का निलंबन प्रस्ताव भेजने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित किया गया।
इसके उपरांत cft पटेहरा में विभागीय कार्यों की समीक्षा की जिसमें cft की सभी पंचायत के grs, सचिव तथा pco एवं उपयंत्री उपस्थित रहे। पंचायतों में डंप पड़ी राशि से विभिन्न कार्य कराने के लिए निर्देशित किया गया।
इसके उपरांत cft देवरी में भी पंचायतों के grs, सचिव, pco एवं उपयंत्री की समीक्षा बैठक ली गयी। 30 अक्टूबर तक पंचायतों में पड़ी राशि से पंचायत के विभिन्न कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।
ग्राम पंचायत बहमनी अजमेर की पीसीसी सड़क का निरीक्षण स्वयं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत महोदय द्वारा किया गया। गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण पाए जाने पर प्रधान को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित किया गया।
अपूर्ण पड़े प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों से मिल कर उन्हें जल्द आवास पूर्ण कराने के लिए समझाइश भी दी गयी। ग्राम पंचायत बहमनी अजमेर में सामुदायिक स्वच्छता परिसर का भी निरीक्षण मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत द्वारा किया गया। निरीक्षण तथा समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत सिरमौर,सुश्री शुचिता सिंह सहायक यंत्री श्री के.पी. मिश्रा, जिला समन्वयक नरेगा श्री शिव सोनी, जिला प्रधानमंत्री आवास योजना प्रभारी श्री विनोद पांडेय, उपयंत्री एवं pco उपस्थित रहे।