वृंदावन। यमुना नदी के किनारे स्थित परम् पूजनीय पुराण मनीषी प्रवर कौशिक जी महाराज के तुलसी तपोवन आश्रम एवम गौशाला के परिसर में कालिका पुराण की भव्य कथा का वचन किया जा रहा है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कालिका पुराण सनातन धर्म के अंतर्गत आने वाले 24 उपपुराण में से एक है। कौशिक जी महाराज द्वारा पूरे लोकडाउन में ऐसी कई कथाएं की जा चुकी है।

महाराज जी द्वारा सावन में शिवपुराण और स्कन्दपुराण, गणेशोत्सव में गणेश पुराण, श्राद्धपक्ष में गरुड़ पुराण , अधिकमास में नारद पुराण, ब्रह्म पुराण और नरसिंह पुराण और नवरात्रों में कालिका पुराण की कथा की जा रही है।
पुराणों के साथ साथ कई सारे सेवा प्रकल्प भी चलाए जा रहे हैं । जिनके द्वारा आम जानो की मदद हो रही है।