सोयतकला। नौवीं अनुसूची एवं जातिगत आरक्षण के विरोध में राजपूत समाज प्रदेश स्तरीय आंदोलन कर रहा है। 21 अक्टूबर को आगर मालवा में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर की उपस्थिति में विशाल महासभा का आयोजन रखा गया है। जिसमे जिले से अधिक से अधिक संख्या में सवर्ण व ओबीसी समाज के समाजजन शामिल होंगे।
तहसील अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह चौहान ,तहसील संयोजक पुष्पेंद्र सिंह चौहान व अन्य करणी सेनिको द्वारा सोयत क्षेत्र के गांवों में जाकर समस्त समाज जन को इस महासभा हेतु आमंत्रित किया जा रहा है।महासभा 21 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे अग्रसेन धर्मशाला ,छावनी आगर मालवा में होगी।
राजेश बैरागी की रिपोर्ट