उज्जैन। आज सुबह एक कर्मचारी पर हथियारों से लैस होकर आए बदमाशों ने किया हमला,और बाइक छुड़ा कर ले गए, बहुत बुरी तरह पीटा विजय नामक कर्मचारी को,मामला माधवनगर थाने पहुंचा,अब यू डी ए के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ।
अनुकंपा नियुक्ति पर विकास प्राधिकरण में कार्यरत है विजय नामक कर्मचारी, उज्जैन में सूदखोरों के खिलाफ चल रहा अभियान अचानक हुआ बंद, मजदूरों की मौत के मामले में चल रही जांच की वजह से प्रभावित हो गया सूदखोरों के खिलाफ अभियान ऐसे में फिर सूदखोरों ने मचाया आतंक।