मईल.–
बड़े ही हर्ष के साथ बताना पड़ रहा है कि ग्राम सभा बलहा में बहुत पुराना काली माता का मन्दिर था जिसकी स्थापना आज सकुशलता पूर्वक सम्पन्न हुआ.
जिसमे कलश यात्रा निकाली गई और देवरहवा बाबा की तपोभूमि से जल भर पारम्परिक पूजा अर्चना हुआ कलश यात्रा में लोगो ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया ।

यात्रा में ढोल नगाडे, हाथी और घोड़ा के साथ यात्रा सम्पन्न हुआ कोरोना प्रोटोकाल का भी समस्त ग्रामवासियों ने बखूबी से पालन किया जिसमे मुख्य रूप से उपस्थित बजरंग दल के जिला गौ रक्षा प्रमुख दीपक कुशवाहा जी, बजरंगदल संयोजक सलेमपुर दिलीप कुशवाहा जी, अंकित जी, अभिषेक”लालू जी, शैलेश जी, सतेंद्र, अनिल चौहान, सन्त कुशवाहा, सुमित मौर्या एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे.!!