एसआई पर भी लगा आरोप।
बड़नगर थाना प्रभारी अर्चना नागर 2 सप्ताह पहले ही थाना प्रभारी के रूप में पदस्थ हुई।
और ₹35000 रिश्वत मांगने के आरोप में चारों तरफ से घिर गई।
थाना प्रभारी अर्चना नगर पर थाने में खड़ा वाहन सुपुर्द करने के नाम पर ₹35000 मांगने के आरोप लगा है जिसमें ₹15000 ले भी चुकी है मामले में थाने का एसआई भी शामिल है वही इस प्रकरण की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी शिकायत के साथ दी गई है।
बड़नगर तराना प्रभारी अर्चना नागर और सब इस्पेक्टर जीवन डिंडोरी की शिकायत ओम परमार पिता अशोक परमार निवासी चिरोला कला तहसील बड़नगर ने उज्जैन पुलिस कप्तान मनोज कुमार सिंह को लिखित में की है।
ओम परमार ने बताया कि उन्होंने अपनी बोलेरो एमपी 13 सीए 1059 को परिचित अंकित राठौर पिता राजेंद्र राठौर निवासी रतलाम को भेजी थी सोने में अंकित राठौर ने ₹35000 नगद लिए थे और शेष राशि फल फाइनेंस में कटवाने की बात हुई थी अंकित राठौर ने 3 महीने तक महान का उपयोग किया लेकिन किस से नहीं भरी इसकी शिकायत थाने पर की गई तो थाना प्रभारी अर्चना नागर एवं सब इंस्पेक्टर जीवन डिंडोरे द्वारा वहान थाने पर बुलवा लिया।
जब वहान थाने में लेने की बात कही तो उन्होंने वाहन देने के एवज में ₹35000 की मांग कर डाली थाना प्रभारी अर्चना नागर ने घर बुलवाकर ₹15000 ले ली है और ₹20000 बाद में देने की बात कही इसकी संपूर्ण ऑडियो रिकॉर्डिंग कर ओम परमार ने उज्जैन पुलिस कप्तान मनोज कुमार सिंह को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।