उज्जैन।बड़नगर की आज चामला नदी में 10:30 बजे तैरती हुई लाश दिखाई दी नगर के लोगो ने पुलिस थाने में सूचना दी मौके पर पुलिस पहुँची फिर नदी से तैरती हुई लाश बहार निकाली वहां नदी के पास कपड़े जूते निकले हुए रखे थे जानकारी में देखने के बाद पता चला कि नदी में नहाने के दौरान पेर फिसलने से डूब गया ।
जिसके बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए बड़नगर के शासकीय अस्पताल में भिजवाया गया पुलिस को पूछताछ के बाद पता चला की इसका नाम संजू पिता रामचंद्र बताया गया परिजनों का कहना है कि ये मानसिक रूप से अविकसित था नदी पर नहाने चला गया जिससे डूबने से मृत्यु हो गई।