जिला कप्तान के अभियान को बडा झटका
नागदा जं. निप्र। गुरूवार को एक चाय की दुकान लगा कर अपने परिवार का पालन-पोषण करने वाले व्यक्ति ने सूदखोरों से परेशान होकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। गत दो दिनों में यह दुसरी घटना है जब सूदखोरों से परेशान होकर किसी व्यक्ति ने अपनी जीवन को समाप्त करने का प्रयास किया हो। इससे पूर्व एक युवक ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया था हालांकि समय पर जानकारी लगने पर उसे बचा लिया गया था।
इसे भी पढ़े : अपने पद का दुरुपयोग करने में रोकने के कारण स्वस्थ विभाग के अधिकारी व पत्रकार को मिली sc/st केस में फसाने की धमकी
दो दिनों में सूदखोरी से परेशान दुसरी घटना ने पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा चलाऐ जा रहे सूदखोरों के खिलाफ अभियान को बडा झटका लगा है। क्योंकि एसपी मनोजकुमार सिंह द्वारा ऐसे परेशान लोगों के लिए अभियान चला रखा है जिससे की वह अपनी परेशानी पुलिस को बता कर इसका समाधान कर सकें।
क्या है मामला
मामले में पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार की दोपहर को सूचना प्राप्त हुई कि पाडल्या कलां स्थित एक घर में एक व्यक्ति ने फांसी लगा ली है। मामले में तत्काल पुलिस बल वहाॅं पहुॅचा तथा संबंधीत को फांसी पर झुलते हुए पाया।
पुलिस ने मृतक का नाम रतनलाल पिता बद्रीलाल पुरोहित आयु-48 साल निवासी संखवाल नगर रतलाम हाल जामुन चैक नागदा होना बताया है जो जामुन चैक पर चाय का ठेला लगाता था तथा पारिवारिक जरूरतों के चलते लिए गए ऋण से काफी परेशान था। मृतक ने एक सुसाईट नोट भी घटना स्थल पर छोडा है जिसमें 9 लोगों के नामों का उल्लेख भी किया गया है।
पुलिस ने बताया कि सुसाईट नोट में प्रमुख रूप से मेहरबान डाबरीवाला, राकेश मकवाना घर के सामने वाला, गोविंद सेन नाई पालिया रोड, राधेश्याम टेलर चैहान सामने वाला पालिया रोड, रमेश चंद्र पांडे रतलाम वाला, सुरेश दुबे मंदसौर वाला, मनोज रमेश पांडे रतलाम वाला, मकान मालिक मोहन लाल शर्मा, पिंटू नागदा के नाम लिखे हुए है। घटना के समय मृतक का परिवार रतलाम गया था।