2 दिन मैं 9 लाशें मिली
एसपी ने खाराकुआ टीआई समेत चार को किया सस्पेंड
महिलाओं के आरोपों के डर से बंद नहीं हो रहा अवैध शराब बेचने का काम
जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला आज भी जारी
छत्री चौक क्षेत्र में भी कई जगह नशा बिक रहा है जिस की जानकारी पुलिस को पहले से ही है लेकिन अवैध रूप से नशीला पदार्थ बेचने वाले पुलिस की गिरफ्त से बहुत दूर है ।
जहरीली शराब पीने से मौतों का पता लगने पर सभी आरोपी ने अपने धनदो पर चादर ढक ली है, एवं फरार हो गए हैं तथा मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं।
पुरानी शहर में 2 दिन में मिली नो लाश
पुराने शहर के गोपाल मंदिर, छत्री चौक ,दानीगट, निगम कॉन्प्लेक्स के पास 2 दिन में 9 लाशें मिलने से सनसनी फैल गई आशंका है कि इन लोगों की मिलावट यह जहरीली शराब पीने से मौत हुई है ।
मरने वाले मजदूर अधिकारी और निचले तबके हैं एसपी ने इस मामले में खाराकुआ थाना प्रभारी को लापरवाह मानते हुए उन पर सहित चार लोगों को सस्पेंड किया है ।