निगम से राहत मिलने पर आज दोनों ने देवास गेट थाने पहुंच बयान दर्ज कराए !!
उज्जैन
2 दिन पूर्व विनोद मिल की चाल स्थित कुएं में कोट मोहल्ला निवासी राजेश गोसर ने कूदकर आत्महत्या की थी तथा सुसाइड नोट में निगम के जमादार तथा दरोगा द्वारा प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने का जिक्र किया था!!
इसे भी पढ़े : उज्जैन नीलगंगा पुलिस को मिली बड़ी सफलता 5000 इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार।
मामले में देवास गेट थाने के अलावा उज्जैन नगर निगम भी आयुक्त के निर्देश पर विभागीय जांच कर रहा था तथा अब निगम द्वारा आयुक्त को जो रिपोर्ट सौंपी उसमें यह बताया गया कि दरोगा और जमादार द्वारा उसे वेतन के लिए परेशान नहीं किया जाता था !!