उज्जैन ।
घटिया तहसील का गांव खेलड़ा की निवासी महिला ताराबाई और उसका पति के साथ मिलकर शासकीय भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा कर रही है जब इस बात की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को लगी तुरंत निष्कासित पत्र देकर अतिक्रमण हटाने को लेकर आदेश जारी किए।
इसे भी पढ़े : गांधीनर थाने से अपराधी हुआ फरार,दिन में भी सोते रहे नए प्रभारी समेत सारा स्टाफ
इधर एसडीएम गोविंद दुबे द्वारा और तहसीलदार शिवलाल कनेश से हमारी टीम की चर्चा हुई तब चर्चा में बताया अतिक्रमण हो रहा हमारी संज्ञान में है उसके पूर्व पहले अर्थदंड लगाकर निष्कासित की कार्रवाई भी कर दी गई है उसके बाद भी यदि नहीं मानते तो फिर सख्त से सख्त कार्रवाई कर जेल भेजने का भी काम जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा।
बाईट:— एसडीएम गोविंद दुबे
बाइट – तहसीलदार शिवराम कनेश