55 वर्ष की उम्र वाले शिक्षक को उप चुनाव में ड्यूटी ना लगाएं
नलखेड़ा। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ने शुक्रवार को जिला अपर कलेक्टर अशफाक अली को एक ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में दर्शाया गया कि 55 वर्ष या इससे ऊपर की उम्र वाले शिक्षकों/कर्मचारियों को निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त रखने हेतु ज्ञापन सौंपा गया। 3 नवंबर 2020 को 166 आगर मालवा केविधानसभा का उप चुनाव होना है ।
जिसमे शिक्षको कर्मचारियों की ड्यूटी मतदान दलो में लगाई जा रही है जबकी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय व विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के निर्देशानुसार 10वर्ष से कम आयु के बच्चो में तथा 55 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों में कोरोना वायरस (कोविद 19) का खतरा अधिक रहता है ।आगे ज्ञापन में दर्शाया गया कि विषम परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए आपसे अनुरोध है कि आगामी 3 नवंबर को होने वाले 166 आगर मालवा के उप निर्वाचन से 55वर्ष या उससे अधिक उम्र के शिक्षकों/कर्मचारियों को मुक्त रखा जाए। जिससे कोविड- 19 के होने वाले खतरे से सुरक्षित रह सके । ज्ञापन के समय जयनारायण चौधरी महावीर जैन मंगलेश सोनी राज्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सत्य प्रकाश स्रोत्री आदि उपस्थित थे।