मुख्यमंत्री से किसानों को छतिपूर्ती दिलाने की रखी मांग

मध्य प्रदेश सतना जिले के सांसद गणेश सिंह ने धान में लगें कंडवा बीमारी को लेकर जताई चिंता ।
प्रदेश के मुख्यमंत्री से किसानों को छतिपूर्ती दिलाने की रखी मांग ,जिले में लगभग 26 हजार हेक्टेयर धान की फशल में लग चुका रोग ,दर्जनों गांवों में खराब फसल बीमा में नही है शामिल इससे फसल बीमा का नही मिल सकता लाभ मौका मुयायना कर कृषी विभाग की टीम भी खड़े किए हाथ ।
कहा अब नही हो सकता रोग का निदान ,अब लाइलाज हो चुका रोग ,सिर्फ प्रभावित धान की वाली को जमीन में दफन करना ही एक मात्र उपाय ,धान की रोपाई के समय ही इस रोग की रोकथाम का एतियातन किया जा सकता है उपाय ।
सतना से राहुल कुमार नामदेव की रिपोर्ट