कपासन
09/10/20
मानवाधिकार सुरक्षा संगठन भारत , तहसील इकाई कपासन द्वारा नो मार्च – नो एंट्री तथा कोरोना नाशक वैक्सीन उपलब्ध ना होने तक , बचाव ही सुरक्षा बताते हुए कई स्थानों पर मास्क बांटकर , गुलाब का फूल हाथ में पकड़ाते हुए जागरूकता संदेश प्रदान करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम संचालन के दौरान इस पुनीत कार्य को करने के लिए सांवरिया जी धाम मुंगाना महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 चेतन दास जी महाराज ने उपस्थित समस्त जनों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कार्य की सराहना की ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मानवाधिकार सुरक्षा संगठन भारत , इकाई कपासन के मीडिया प्रभारी रोहित सिंह राजपूत ने बताया कि जैसा कि
हमें ज्ञात है पिछले कुछ महीनों से संपूर्ण विश्व कोरोना महामारी की मार झेल रहा है , वहीं भारत ही नहीं अपितु संपूर्ण संसार के कई , राज्य , जिले , क्षेत्र तथा उनमें निवास करने वाले समस्त व्यक्तियों ने इसके भयानक प्रकोप की मार झेली भी है , कई सारे दिहाड़ी मजदूरों का व्यवसाय तक छिन गया ।
कई देशों की अर्थव्यवस्था भी काफी नीचे गिर गई । देश प्रदेश में कोरोना संक्रमण के हजारों की संख्या में केस प्रतिदिन सामने आ रहे हैं , आमजन को सेवा एवं सुरक्षा प्रदान करने चिकित्सा कर्मी , प्रशासनिक अधिकारी एवं प्रशासनिक संस्थाओं में कार्यरत व्यक्ति , मीडिया कर्मियों कई स्वयंसेवी संस्थाओं , एनजीओ , भामाशाहो , जनप्रतिनिधियों एवं सेवा दलो ने वैश्विक महामारी कोरोना के अंतर्गत सरकार द्वारा किए गए लॉकडाउन की अवधि में तन मन धन से अपनी सेवाएं भी प्रदान की है , परंतु वर्तमान में स्थिति इतनी भयानक हो गई है कि जन हितार्थ एवं परोपकार हेतु सेवा प्रदान करते करते ये कोरोनावरियर्स स्वयं इसकी आपदा को पूर्ण रूप से अपने ऊपर भी ले लिया है , कई लोगों ने तो अपनी जान तक गंवा दी है और सबसे चिंताजनक बात तो यह कि अभी तक संजीवनी बूटी के रूप में कोई भी ऐसे वैक्सीन प्राप्त नहीं हुई है , जिसके प्रयोग द्वारा इस महामारी का खात्मा किया जा सके , ऐसी स्थिति में बचाव ही सुरक्षा एवं मास्क की नियमितता के जन जागरूकता संदेश को घर-घर व्यक्ति व्यक्ति पहुंचाने हेतु मानवाधिकार सुरक्षा संगठन भारत , चित्तौड़गढ़ के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा के नेतृत्व में तहसील अध्यक्ष मनोज आचार्य के तत्वाधान में कई क्षेत्रों तथा राह चलते राहगीरों को गुलाब का फूल पकड़ाते हुए मास्क अनिवार्य रूप से लगाने हेतु विनम्र अपील की गई ।
जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत तहसील प्रभारी सोनू खंडेलवाल द्वारा प्राप्त जानकारी के अंतर्गत लगभग 1000 मास्को को नगर के मुख्य चौराहा पांच बत्ती , सुभाष चौराहा , दरगाह के पीछे , गाडोलिया बस्ती , कच्ची बस्ती आदि कई स्थानों पर वितरण किया गया । उक्त मौके पर तहसील उपाध्यक्ष अमित मोदी , तहसील मंत्री फारूक नीलगर , तहसील महासचिव कुलदीप सोनी , तहसील सचिव दीपक टेलर , अधिवक्ता पुरुषोत्तम योगी , प्रशांत पालीवाल , विनय चंदेल , अजय साहू , ओम लक्षकार , भरत श्रीमाली आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।