सीतापुर से अजय सिंह के साथ सुशील शुक्ला की रिपोर्ट

मछरेहटा सीतापुर जिले के मछरेहटा ब्लॉक में महिलाओं के उत्थान के लिए विभिन्न प्रकार की कल्याण कारी योजनाओं को संचालित किया गया है विकास खंड मछरेहटा में समूह का गठन किया गया है ।

प्रत्येक ग्राम पंचायत पर समूह की बैठक आयोजित की जाती है जिसके लिए फील्ड ऑफिसर शशि लता एवं एडीओ आईएसबी द्वारा अथक प्रयास करके के समूह को प्रत्येक जानकारी व लाभ पहुंचा रहे है इसी क्रम में बेलेंदापुर ग्राम पंचायत में रोनामऊ गांव में श्याम एवं पार्वती महिला स्वयं सहायता समूह को बहनों के द्वारा और उनके परिवार के द्वारा भाइयों और बच्चों ने मिलकर आवर पीपुल संस्था के वर्ड का उद्घाटन का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिला समन्वयक शशि लता मछरेहटा सीतापुर आरडीसी लखनऊ के द्वारा दीप प्रज्वलित कर हाथरस वाले कांड में सभी बहनों ने कड़ी निंदा की वह मुद्दा उठाया ।