मेघनगर।निमिष नाहटा।
मध्यप्रदेश वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारियों ने सोमवार को विशेष आमंत्रण पर मुख्यमंत्री निवास पर मंडी शुल्क के विषय में हुई चर्चा में भाग लिया।इसमें झाबुआ जिले के कॉटन एसोसिएशन एवं मध्यप्रदेश वैश्य महासम्मेलन के प्रमुख,उद्योगपति विनोद बाफना ने मंडी शुल्क को 50 पैसे करने का आग्रह किया साथ ही मंडी शुल्क कम किए जाने पर व्यापारी कर्मचारी एवं किसानों को मिलने वाले फायदे एवं दूरगामी अच्छे परिणाम आने की तथ्यात्मक जानकारी दी जिससे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मानते हुए मंडी शुल्क 50 पैसे करने को मंजूरी दी। वैश्य महासम्मेलन व अनाज व्यापारी संघ ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।
