अंबेडकर नगर 6 अक्टूबर 2020 |जनसमस्याओं के समय बद्ध गुणवत्तापूर्ण निस्तारण व शिकायतों के प्रभावी अनुश्रवण एवं विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाओं को सुगमता से उपलब्ध कराए जाने तथा जन सामान्य एवं अधिकारियों के बीच सीधा संवाद स्थापित करने हेतु शासन के निर्देशानुसार जनपद अंबेडकर नगर के समस्त तहसीलों पर कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अनुपालन में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने जनपद के उपजिलाधिकारी /तहसीलदार एवं थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि जन सुनवाई के दौरान प्रस्तुत प्रार्थना पत्रों पर पृष्ठांकित निर्देशों का भली-भांति अवलोकन कर उसका अनुपालन कराते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करायें |उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकाल के अनुपालन में जनसमस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समय अवधि में सुनिश्चित करें।
इस दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र/ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के समक्ष तहसील टांडा में कुल 129 फरियादियों ने अपने शिकायती पत्र प्रस्तुत किए जिसमें 13 प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण कर दिया गया तथा शेष 116 जन शिकायत पत्रों को संबंधित अधिकारियों को प्राप्त कराते हुए उन्हें कड़े निर्देश दिए गए कि निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत समस्याओं का निस्तारण करें| इस दौरान तहसील टांडा में टांडा विधायिका संजू देवी, मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कुमार, उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक /तहसीलदार तथा संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे|
आलापुर तहसील में आयोजित तहसील दिवस में अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा/ अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र समेत तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे इस दौरान अधिकारियों के समक्ष आलापुर तहसील में कुल 104 फरियादियों ने अपने शिकायती पत्र प्रस्तुत किए जिसमें से 6 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया तथा शेष 98 शिकायत पत्रों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राप्त कर आते हुए कड़े निर्देश दिए गए कि निर्धारित समय सीमा के अंदर समस्याओं का निस्तारण करें|
इसके अतिरिक्त तहसील अकबरपुर में तहसीलदार के समक्ष कुल 153 शिकायती पत्र प्रस्तुत हुए जिसमें से 5 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया तथा शेष 148 को संबंधित विभाग के अधिकारी को प्राप्त करा कर शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देश दिए गए।
तहसील जलालपुर उपजिलाधिकारी के समक्ष कुल 151 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर 10 का निस्तारण कर दिया गया तथा शेष 141 शिकायती पत्रो को निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राप्त करा दिया गया।
इसी क्रम में तहसील भीटी में उप जिलाधिकारी के समक्ष कुल 116 शिकायती पत्र प्राप्त हुए जिसमें
से मौके पर 05 का निस्तारण कर दिया गया तथा शेष 111 शिकायती पत्रों को निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया ।
विकाश कुमार निषाद जलालपुर अम्बेडकर नगर