
शहीद अपडेट
सतना कलेक्टर रीवा कलेक्टर सतना एसपी रीवा एसपी सहित प्रशासनिक और पुलिस अमला पहुचा शहीद के गाव, अंतिम संस्कार में शामिल होंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह रातों रात बनकर तैयार हो गई शहीद के घर तक कि सड़क ।

CM शिवराज सिंह के कल 7 अक्टूबर को त्योंथर के चाकघाट दौरे का आज रीवा कलेक्टर इलैया राजा टी एवं पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा साथ ही त्योंथर के पूर्व विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री रमाकांत तिवारी के परिजनों से करी मुलाकात,साथ ही कलेक्टर महोदय ने चाकघाट स्वास्थ केन्द्र का भी किया औचक निरीक्षण, CM शिवराज पूर्व कैबिनेट मंत्री रमाकांत तिवारी को श्रद्धांजलि देने पंहुच रहे उनके चाकघाट निवास स्थान ,निरिक्षण के दौरान ADM ईला तिवारी,ASP सुरेन्द्र जैन SDM संजीव पांडे, SDOP नवीन दुवे चाकघाट की प्रभारी CMO पूजा दुवेदी सहित प्रशासनिक अमला रहा मौजूद।

शहीद धीरेंद्र त्रिपाठी का पार्थिव शरीर आज मंगलवार दोपहर श्रीनगर से सेना के विशेष विमान द्वारा लखनऊ पहुंचेगा, जहां से बाई रोड उनके गृह ग्राम तक लाया जाएगा मंगलवार की रात 11:00 बजे तक शहीद का पार्थिव शरीर उनके ग्रह ग्राम पहाड़ी खैरा पहुंचने की संभावना है, बताया जा रहा है कि बुधवार को शहीद धीरेंद्र त्रिपाठी का उनके गृह ग्राम में अंतिम संस्कार किया जाएगा जहां पूरे राष्ट्रीय सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया जाएगा, शहीद धीरेंद्र त्रिपाठी के पिता रामकली त्रिपाठी भी सीआरपीएफ के जवान है और धीरेंद्र त्रिपाठी उनके एकलौते पुत्र थे ।
सतना जिले से राहुल कुमार नामदेव की रिपोर्ट